कानपुर में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को देर रात तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। 3 बजे तक प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष के अंदर प्रवेश दिया। देर रात जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, महापौर पद पर 8 नामांकन हुए। वहीं, पार्षद पद के लिए 459 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पांचों निकायों में कुल 573 नामांकन सिर्फ सोमवार को हुए।
कुल 1425 ने कराया नामांकन
नगर निगम के प्रमिला सभागार में 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जो सोमवार देर रात को समाप्त हो गई। सुबह से ही नामांकन कराने वालों की भीड़ जुटने लगी थी। नगर निगम के 110 वार्डों में पार्षद सीट के लिए कुल 948 नामांकन भरे गए हैं। महापौर पद के लिए कुल 13 नामांकन हुए हैं। पांचों निकायों में कुल 1425 नामांकन हुए।

वहीं अंतिम दिन यानी सोमावार को नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष पद के 4, सदस्य के 13 नामांकन, नगर पालिका परिषद बिल्हौर अध्यक्ष पद के 13, सदस्य सदस्य पद के 30, घाटमपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के 02, सदस्य के 28, नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष के कुल 06, सदस्य के 10 नामांकन हुए।

आज 3 बजे तक जमा कर सकते हैं सिंबल लेटर
पिछले कई दिनों से भाजपा और कांग्रेस से पार्षद सीट के लिए प्रत्याशी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन सीट घोषित नहीं की गई थी जिस कारण कई प्रत्याशी पहले से निर्दलीय नामांकन करा गए थे। ऐसे में भाजपा औप कांग्रेस ने रविवार देर रात अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। जिससे प्रत्याशियों में उथल पुथल का माहौल बन गया है, कई लोगों के पास नामांकन फार्म तक नहीं थे। जो प्रत्याशी अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके थे और सिंबल लेटर नहीं जमा कर पाएं हैं वो मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर अपना सिंबल पत्र जमा कर सकते हैं।
22.7 लाख मतदाता करेंगे वोट पर चोट
11 मई को नगर निगम के 110 वार्डों में कुल 22,17,517 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 11,84,210 पुरूष और 10,33,307 महिला मतदाता शामिल होंगे। यानी कुल महिला मतदाता की संख्या 47 प्रतिशत है। साथ ही वार्डो में 562 मतदाता केंद्र और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ में 1550 मतदान डाले जाएंगे।

आप और AIMIM ने भी उतारे प्रत्याशी
प्रमिला पांडेय (भाजपा), वंदना वाजपेयी, (सपा), आशनी अवस्थी, (कांग्रेस), अर्चना निषाद (बसपा), बीना देवी (जन अधिकारी पार्टी), दरखशा (अरबन एंड रुरल पार्टी), शहाना परवीन (AIMIM), इस्मा जहीर, (आम आदमी पार्टी), सोनी (इंडियन मुस्लिम यूनियन लीग), रानी (निर्दलीय), देवकी कुशवाहा (निर्दलीय), अनीता देवी, (निर्दलीय) और वंदना बाजपेयी, (निर्दलीय)।

