काशी की जगह 2024 में कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी! जानें- क्यों हो रही है चर्चा…….

बीजेपी नेता सलिल विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए इस बार काशी की जगह कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है. उन्होंने इसकी बड़ी वजह भी बताई है….

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से इस बार कानपुर (Kanpur) से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है. बीजेपी नेता (BJP) ने कहा कि काशी के बाद इस बार पीएम मोदी कानपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ें, कानपुर का विकास नहीं हो पा रहा है. यूपी के मध्य में मौजूद कानपुर को भी काशी (Kashi) की तरह विकास की दरकार है. पीएम मोदी ही कानपुर को एक बार फिर से ‘मैनचेस्टर ऑफ इंडिया’ का दर्जा दिला सकते हैं…..

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी इन दिनों महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में प्रदेश व राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों समेत तमाम बड़े नेता मोदी जन-जन तक मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी प्रदेश के उपाध्यक्ष और एमएलसी सलिल विश्नोई के इस बयान की हुई. 

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी से की अपील

बीजेपी के इस कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी और दोनों जिलाध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे. इस दौरान जब सलिल विश्नोई भाषण देने मंच पर गए तो उन्होंने बातों ही बातों में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए इस बात का जिक्र कर दिया कि कानपुर के कार्यकर्ता और वो खुद भी ये चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस बार कानपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि इससे काशी की तरह कानपुर का भी विकास हो सकेगा. 

इस बारे में जब एबीपी गंगा ने बीजेपी नेता विश्नोई से बात की तो उन्होंने कहा कानपुर विकास के प्रति उपेक्षित है. कानपुर का रुतबा कभी मेनचेस्टर ऑफ़ इंडिया का हुआ करता था, लेकिन आज करीब आधा कानपुर बंद है क्योंकि यहां की तमाम मिलें और फैक्ट्री बंद पड़ी है. यहां की पहचान मजदूर, मिल और उद्योगपति हुआ करते थे, लेकिन तमाम कारणों से कानपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था वह अवरुद्ध हो चुका है. विश्नोई ने कहा, कानपुर में कभी कोई बड़ी सेंट्रल लीडरशिप डेवलप नहीं कर पाई, जिसके चलते कानपुर का बहुमुखी विकास नहीं हुआ. ऐसे में वह चाहते हैं कि पीएम मोदी दो बार काशी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब वो कानपुर का प्रतिनिधित्व करें. 

Author: अनुज प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *