कांग्रेस ने 90 प्रत्याशी घोषित किए:कानपुर में भीतरघात से बचने के लिए आखिरी दिन जारी की लिस्ट

सोमवार सुबह कांग्रेस ने कानपुर से पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भीतरघात और विरोध से बचने के लिए कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। ये भी तय माना जा रहा था कि भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद ही कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी की। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने लिस्ट जारी की।

कांग्रेस ने 21 मुस्लिमों को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस को पूरे 110 वार्डों के लिए प्रत्याशी भी ढूंढे नहीं मिले। 20 सीटों का कांग्रेस ने पहले ही अपना नुकसान कर लिया है। वहीं 90 में से 21 सीटों पर कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा है। ज्यादातर कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं। आज सिंबल लेटर देकर नामांकन की फॉर्मेलिटी को पूरा करेंगे।

भीतरघात पार्टी में ज्यादा
कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर असंतोष काफी ज्यादा है। संगठन स्तर पर भी कांग्रेस बेहद कमजोर हो चुकी है। पार्टी से टिकट कटने को लेकर कई प्रत्याशी विरोध में उतर सकते थे। इससे बचने को लेकर कांग्रेस ने एन वक्त पर लिस्ट जारी की है। जिससे नामांकन में कोई खलल न पड़ सके।

पुराने प्रत्याशियों पर जताया भरोसा
पार्टी ने इस बार भी पुराने प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। लाजपत नगर से अमनदीप सिंह गंभीर, कौशलपुरी से राकेश साहू, सीसामऊ उत्तरी से आमिर खान, नाजिरबाग से हाजी सुहैल अहमद, पटकापुर से अमोद त्रिपाठी, श्याम नगर से राजीव सेतिया, तिलकर नगर से कमल शुक्ल बेबी समेत अन्य को प्रत्याशी बनाया है।

Author: अनुज प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *