
UP Nagar Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात की गठित हुई नई नगर पंचायत मूसानगर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दो मंत्री मैदान में ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी को चुनौती मिलनी शुरू हो गई है. निर्दलीय प्रत्याशी के अनोखा प्रचार से मानो बीजेपी के मंत्रियों की सांस रुकती नजर आ रही है. कानपुर देहात की मूसानगर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी पूजा निषाद के समर्थन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दमखम लगा दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी अंजू सिंह भी चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं.
दांव पर बीजेपी के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा
अनोखे प्रचार के कारण नगर पंचायत के साथ-साथ पूरे जनपद में जानी जा रही हैं. ऐसा प्रचार शायद किसी भी प्रत्याशी ने चुनाव में नहीं किया होगा. हाथों में हलफनामा और साथ में जनता से मिलती हैं प्रत्याशी अंजू सिंह. निर्दलीय प्रत्याशी अंजू सिंह ने हलफनामा में जनता की तमाम समस्याओं को लिख रखा है. साथ ही इस बात का भी जिक्र है कि चुनाव जीतने पर वादों को पूरा करेंगी. वादों पर खरा नहीं उतरने पर पद से त्यागपत्र दे देंगी. मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस बार मतदाता रणनीति के साथ मत का प्रयोग करने की बात कर रहे हैं. अनोखे अंदाज के चुनाव प्रचार की सराहना भी करते नजर आ रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार का अलग अंदाज
मतदाताओं का कहना है कि चुनाव उन्होंने कई बार देखे हैं और तमाम प्रत्याशियों से रूबरू हुए हैं लेकिन ऐसा प्रत्याशी नहीं देखा जो हाथों में हलफनामा लेकर पद से त्यागपत्र देने की बात कर रहा है. अमूमन प्रत्याशी तमाम वादे करते हैं लेकिन वादों पर खरा उतरना हर प्रत्याशी के बस की बात नहीं. जीतने के बाद प्रत्याशी को ढूंढती हुई जनता दिखाई देती है. इस वजह से जनता का विश्वास कानपुर देहात की निर्दलीय प्रत्याशी पर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि एक ओर बीजेपी के दो मंत्रियों की साख दांव पर है. बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का पूरा जतन कर रहे हैं. दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा चुनाव प्रचार जनता को खूब भा रहा है.