कानपुर मेयर कैंडीडेट चुनाव प्रचार की चर्चित तस्वीरें:हिंसा के आरोपियों के साथ BJP कैंडीडेंट का चुनाव प्रचार, भगवाधारी हो गईं सपा प्रत्याशी

यूपी में कानपुर का अपना अलग राजनैतिक महत्व है। भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत अन्य दल अपने कैंडीडेट को जिताने के लिए गुणा-गणित में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कैंडीडेट के बेटे का कानपुर हिंसा के आरोपियों के साथ मुस्लिम इलाके में चुनाव प्रचार करते, भगवा दुपट्‌टे के साथ सपा प्रत्याशी, कांग्रेस नेता सभी पार्टी के नेताओं का चुनाव प्रचार कराने और बीजेपी की मेयर कैंडीडेट की सांसद का अशीर्वाद लेते तस्वीरें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

इन सभी तस्वीरों के मायने समझने और जानने के लिए पढ़ें दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…।

कानपुर हिंसा का आरोपी निजाम कुरैशी (चश्मा लगाए हुए) के साथ BJP मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय का बेटा अनुराग पांडेय। भगवा दुपट्‌टा डाले हिस्ट्रीशीटर इरफान चूड़ी समेत कई अपराधी चुनाव प्रचार में मौजूद रहे।

कानपुर हिंसा के आरोपी करा रहे BJP प्रत्याशी का प्रचार

कानपुर से मेयर के लिए दोबारा दावेदारी ठोंकने वाली बीजेपी कैंडीडेट प्रमिला पांडेय गुरुवार को मुस्लिम इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं। इस दौरान इनका बेटा व यूपी बार काउंसिल का मेंबर अनुराग पांडेय कानपुर हिंसा के आरोपियों के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आया। एक-दो नहीं कई अपराधी भाजपा का चुनाव प्रचार कराते मुस्लिम इलाके में नजर आए। जेल से छूटने के बाद अब ये अपराधी खुद को खड़ा करने के लिए बीजेपी की नेतागीरी में जुट गए हैं।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और सपा से मेयर कैंडीडेट वंदना बाजपेई भगवा गमछा डालकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। लाल टोपी और समाजवादी गमछा गायब है।

भगवा दुपट्‌टे में सपा प्रत्याशी, लाल टोपी व समाजवादी गमछा गायब………आपको जानकार हैरत होगी कि इस बार सपा मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई व उनके पति विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी की जगह भगवा व पीला दुपट्‌टा लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सपा प्रत्याशी की इसके पीछे गणित मानी जा रही है कि सपा को मुस्लिम, यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट तो मिलना ही है, लेकिन सवर्णों का वोट व हिन्दूवादी विचारधारा का वोट पाने के लिए वंदना और अमिताभ बाजपेई गले में पीला व भगवा दुपट्‌टा डालकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बार समाजवादी गमछा और लाल टोपी गायब है। सिर्फ मेयर कैंडीडेट ही नहीं सपा के अन्य पार्षद प्रत्याशी भी इसी तरह से भगवा व पीला दुपट्‌टा डालकर चुनाव प्रचार में डटे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश चंद्र त्रिपाठी व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कांग्रेस के साथ ही सपा और भाजपा मेयर प्रत्याशी का भी कचहरी में चुनाव प्रचार कराया।

कांग्रेस नेता नरेश चंद्र त्रिपाठी का हाथ किसके साथ को लेकर चर्चा

कानपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी पुराने कांग्रेसी हैं। उनकी कानपुर कचहरी से लेकर राजनीति में अच्छी धाक है। लेकिन निकाय चुनाव में नरेश चंद्र त्रिपाठी ने सिर्फ कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी विकास आशनी अवस्थी का ही चुनाव प्रचार कचहरी में नहीं कराया। बल्कि कांग्रेस कैंडीडेट के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय और सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई का भी चुनाव प्रचार कराते कचहरी में नजर आए। इसके चलते कचहरी में चर्चा है कि अध्यक्ष जी आखिर चुनाव किसको लड़ा रहे हैं।

कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी का पैर छूकर आशीर्वाद लेती बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय।

कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी का पैर छूकर आशीर्वाद लेती बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय।

BJP मेयर ने नाराजगी दूर करने को लिया आशीर्वाद

बीजेपी से सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह भी मेयर के लिए टिकट मांग रही थीं। संघ की ओर से नीतू के नाम पर ही मुहर लगी थी, लेकिन दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं पर प्रमिला पांडेय की गुणा-गणित भारी पड़ गई। इसके बाद बीजेपी ने दोबारा उन्हें मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस बात को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद अब सांसद जी को मैनेज करने के लिए प्रमिला पांडेय ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। टिकट मिलने के अगले दिन ही उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया। सांसद जहां भी मिल जाते हैं, उनका अशीर्वाद जरूर लेती हैं।

खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें…।

बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडेय का बेटा अनुराग पांडेय के साथ इरफान सोलंकी पर मुकदमें दर्ज कराने वाला अकील अहमद खान है। इसके साथ ही दाहिनी तरफ लाल दुपट्‌टा व नीली टी-शर्ट में शातिर अपराधी शानू लफ्फाज है। ये सभी मुस्लिम इलाके में बीजेपी का चुनाव प्रचार करा रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडेय का बेटा अनुराग पांडेय के साथ इरफान सोलंकी पर मुकदमें दर्ज कराने वाला अकील अहमद खान है। इसके साथ ही दाहिनी तरफ लाल दुपट्‌टा व नीली टी-शर्ट में शातिर अपराधी शानू लफ्फाज है। ये सभी मुस्लिम इलाके में बीजेपी का चुनाव प्रचार करा रहे हैं।

Author: अनुज प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *