कानपुर में नगर निकाय निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष के साथ साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर अपने हर तरह से प्रयास कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को क्यूआरटी ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में शांति व्यवस्था बहाल करने एवं उपद्रवियों से निपटने का अभ्यास किया।
शारीरिक रूप से फिट करने का पुलिस का अभ्याास
पुलिस लाइन में में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण में एक्सरसाइज, दौड़, बीम, रस्सा, आर्म्स का खोलना जोड़ना, भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण, आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण एवं किसी भी विषम परिस्थिति में पहुंचकर प्राथमिक और आवश्यक कार्यवाही कराना। यह प्रशिक्षण रिज़र्व पुलिस लाइन में आईपीएस शिवा सिंह के नेतृत्व में लगातार चलाया जाएगा।