पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में हनुमंत कथा का वाचन करने वाले थे, इस कथा में लगभग 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान था.

बागेश्वार धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दीवानों के लिए बुरी खबर है. कानपुर में 17 से 21 अप्रैल तक होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की परमीशन को रद्द कर दिया गया है. प्रशासन ने इसके लिए वर्तमान कानून व्यवस्था का हवाला दिया है. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में हनुमंत कथा का वाचन करने वाले थे, लेकिन प्रयागराज में हुए घटनाक्रम को देखते हुए प्रशासन ने उनके कथा के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
बागेश्वर धाम ने खुद दी थी कथा की जानकारी
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर खुद इसकी जानकारी दी थी कि वह कानपुर में दो दिन का महा दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके समर्थकों में काफी खुशी थी लेकिन अब उनकी कथा के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम में कानपुर में लगभग 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान था.
मैथा एसडीएम जितेंद्र कटियार परमीशन रद्द करने को लेकर जारी किए आदेश
कथा को रद्द किए जाने को लेकर मैथा एसडीएम जितेंद्र कटियार की ओर से लिखित आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक संवेदनशीलता, एवं उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू होने चलते तथा जन सामान तथा पुलिस बल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के प्रस्तावित हनुमंत कथा कार्यक्रम को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है. स्थिति अनुकूल होने पर हमुनंत कथा आयोजन के संबंध में अनुमति देने पर पुर्नविचार किया जाएगा.
दिनों-दिन बढ़ रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस समय पूरे देश में डंका बज रहा है. वह जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां प्रशासन के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि लोगों में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.